23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति जागरण में निमग्न होकर थकान मिटा रहे कांवरिये

भक्ति जागरण में निमग्न होकर थकान मिटा रहे कांवरिये

संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. लाखों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बोल बम के जयकारे के बीच बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर अग्रसर हैं. बीते दो दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बावजूद कांवरियों के आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कच्ची कांवरिया पथ में जगह-जगह शौचालय, पेयजल, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर तथा सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट लगाए गए हैं. इससे श्रद्धालु खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर रहे हैं.

कुमरसार स्थित सरकारी धर्मशाला के समीप पर्यटन विभाग की ओर से कांवरियों की थकान मिटाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन संध्या में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति की जा रही है. भक्ति जागरण में कांवरिया शिव भक्ति गीत पर निमग्न होकर झूम रहे हैं और अपनी थकान को मिटा रहे हैं. वहीं कुमरसार नदी में स्नान करने की विशेष धार्मिक मान्यता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां स्नान करने से शरीर की थकान दूर हो जाती है. गुरुवार को बड़ी संख्या में कांवरियों ने कुमरसार नदी में स्नान किया. कोलकाता की सुशीला चटर्जी, कविता चटर्जी और देशमुख उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष की प्रशासनिक व्यवस्था अत्यंत सराहनीय है. यात्रा के दौरान हर पड़ाव पर स्वास्थ्य शिविर, दर्द निवारक दवाएं, मलहम, स्प्रे, पेयजल और विश्राम की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सेवा शिविर लगाकर दवा, भोजन, चाय-नाश्ता और छायादार विश्राम स्थलों की सुविधा दी गई. कड़ी धूप के बावजूद कांवरियों का उत्साह देखने लायक है.

कांवरियों की नि:स्वार्थ भाव से स्कूली बच्चों ने की सेवा

तारापुर. सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले कांवरियों की सेवा के लिए गुरुवार को धोबई गांव स्थित टेंट सिटी के समीप कच्ची कांवरिया मार्ग पर महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांतिनगर द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य बिंदिया रानी, प्रतिनिधि कुणाल चौधरी, स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षक गोरे लाल शर्मा और कार्यालय प्रधान सत्यपाल सिंह ने स्काउट-गाइड का झंडा फहराकर एवं कांवरियों को शर्बत-पानी पिलाकर किया. शिविर में आरएनएम उच्च विद्यालय रणगांव, प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय मकवा, सीता देवी जगमोहन साह बालिका उच्च विद्यालय असरगंज एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मासुमगंज के स्काउट से जुड़े छात्र-छात्राओं ने निःस्वार्थ भाव से कांवरियों को नींबू-पानी, शर्बत और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई. मौके पर मो. समीर, सुनंदा मंडल, निवेदिता कुमारी, बाल्मीकि रविदास सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे.

ऊमस भरी गर्मी के बीच गर्म बालू ने कांवरियों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

असरगंज. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांवरिया पथ में गुरुवार को सुबह से शाम तक शिव भक्तों की भीड़ एक जैसी रही. हालांकि दोपहर में कड़ी धूप के कारण बालू गर्म हो गया और कांवरियों को चलने में काफी परेशानी हुई. बांका आरसीडी द्वारा गर्म बालू पर पानी का छिड़काव किया जाता रहा. जिससे कांवरियों को राहत मिली. लेकिन जिस ट्रैक्टर से गर्म बालू पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. वह नाबालिक चालक था. जिसके हाथ में ड्राइविंग की कमान थी. ऐसे कांवरियों की जान पर खतरा हो सकता है. इस पर प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है. इधर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में मासूमगंज बाजार से कच्ची कांवरिया पथ को जोड़ने वाली लिंक पथ जर्जर रहने से कांवरिया वाहनों के परिचालन में काफी असुविधा हुई. सड़क में जगह-जगह गड्ढे और जलजमाव से राहगीर परेशान हैं. जबकि मेला से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा पथ को दुरुस्त करने की दावा की गई थी. लेकिन सावन माह का आधा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जर्जर पथ की मरम्मत नहीं हुई. मालूम हो कि श्रावणी मेला के अवसर पर मासूमगंज दामोदरपुर होते हुए कच्ची कांवरिया पथ तक लगातार चार पहिया वाहनों का आना-जाना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel