22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संभावित बाढ़ के मद्देनजर 44 पंचायतों में रखें पर्याप्त दवाइयां

संभावित बाढ़ के मद्देनजर 44 पंचायतों में रखें पर्याप्त दवाइयां

मुंगेर. जिले में संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी आरंभ कर दी है. जिसके लिये सिविल सर्जन ने बाढ़ प्रभावित जिले के छह प्रखंडों के 44 पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रखंडों में मोबाइल टीम का भी गठन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित पंचायतों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है. सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिले में छह प्रखंड असरगंज, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर, हवेली खड़गपुर और मुंगेर सदर के कुल 44 पंचायत बाढ़ प्रभावित होते हैं. वहीं इस साल संभावित बाढ़ को लेकर सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संभावित बाढ़ को लेकर मोबाइल टीम का गठन करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यकता को लेकर भी विभाग को पत्र भेजा गया है. ताकि बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद होने वाले संक्रमण को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में एक-एक मोबाइल टीम सक्रिय रहेगी. जिसमें एक चिकित्सक तथा दो एएनएम को रखा जाएगा. जबकि बाढ़ प्रभावित पंचायतों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा सहित सभी आवश्यक दवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.

बरियारपुर व मुंगेर सदर प्रखंड के सर्वाधिक पंचायत बाढ़ प्रभावित

जिले में छह प्रखंड के 44 पंचायत प्रत्येक वर्ष बाढ़ प्रभावित होते हैं. जिसमें बरियारपुर और मुंगेर सदर प्रखंड के सर्वाधिक पंचायत बाढ़ प्रभावित होते हैं. बता दें कि बरियारपुर में कुल 11 पंचायत प्रत्येक साल बाढ़ प्रभावित होते हैं. जबकि मुंगेर सदर के भी कुल 11 पंचायत प्रत्येक साल बाढ़ प्रभावित होते हैं. इसके अतिरिक्त असरगंज के दो, धरहरा के पांच, जमालपुर के नौ व हवेली खड़गपुर के पांच पंचायत प्रत्येक वर्ष बाढ़ प्रभावित होते हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel