जमालपुर. अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के बेघर लोगों ने रविवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. अपने हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए धर्मशाला रोड, बाराट चौक, सदर बाजार, जनता मोड शनि मंदिर होते हुए वापस मारवाड़ी धर्मशाला पहुंची. जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई. जुलूस का नेतृत्व समिति की उपाध्यक्ष गीता देवी एवं हिंदू देवी ने संयुक्त रूप से किया. संचालन समिति के संयोजक साईं शंकर ने किया. सभा को संबोधित करते हुए रेखा देवी ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया तो सैकड़ों की संख्या में बेघर परिवार की महिलाएं सभी सरकारी कार्यालय का तालाबंदी करेगी और चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. मुरारी प्रसाद, आर मंडल, विकास कुमार और दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला एवं स्थानीय प्रशासन के कार्य शिथिलता के कारण गरीबों को उसका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है. शहर के बेघर की आवाज न केवल प्रशासन के लिए चेतावनी है, बल्कि यह सवाल भी है कि जब योजनाएं मौजूद है तो लाभार्थियों तक उनका लाभ कब पहुंचेगी. महिलाओं का कहना था कि उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि पक्का मकान चाहिए. मौके पर बॉबी देवी, कौशल्या देवी, संजू देवी, रेखा देवी, जुली कुमारी, आरती देवी, वंदना कुमारी, सुमन कुमारी, बबीता देवी, सोनी कुमारी, सोनम कुमारी, ज्योति कुमारी, रश्मि कुमारी, शर्मिला देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है