मुंगेर . एमयू के सत्र 2025-28 एलएबली सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन के लिये 7 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरूवार को समाप्त हो जायेगी. वहीं उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी उक्त सत्र में नामांकन को को लेकर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं उक्त सत्र के लिये कुल 180 सीटों पर नामांकन को लेकर अबतक कुल 466 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. ————————————- स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि आज मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया एक अगस्त से आरंभ की गयी है. जिसमें चयनित कुल 4,481 विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 6 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. वहीं दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाये हैं. वैसे विद्यार्थी बुधवार तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए नामांकन ले सकते हैं. इधर पहले मैरिट लिस्ट को मिलाकर उक्त सत्र में अबतक कुल 36,405 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 32,013, विज्ञान संकाय में 3,933 तथा वाणिज्य संकाय में 399 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. ————————————– आज प्रायोगिक परीक्षा की तिथि मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग तथा स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग की प्रायोगिक परीक्षा पूर्ण कर चुका है. वहीं उक्त सत्र के प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को तिथि निर्धारित कर सूचना जारी कर दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 व 2 बैकलॉग के प्रायोगिक परीक्षा की सूचना जारी कर दी जायेगी. जबकि सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-4 के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि से संबंधित सूचना भी जल्द जारी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है