23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाम मोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, एडीजी व चुनाव आयुक्त का फूंका पुतला

सीधा-साधा उदाहरण है स्वतंत्र पत्रकार अजीत अंजुम पर बेगूसराय में प्राथमिकी दर्ज होना.

मुंगेर स्वतंत्र पत्रकार पर इलेक्शन कमीशन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने और बिहार में बढ़ते अपराध पर एडीजी का किसान विरोधी बयान के विरोध में शुक्रवार को वाम मोर्चा ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्ग होकर राजीव गांधी चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ. जहां पर कार्यकर्ताओं ने बिहार के एडीजी और चुनाव आयुक्त का पुतला फूंका. कामरेड दिलीप सिंह ने कहां की इलेक्शन कमिशन बिहार में विशेष वोटर पुनरीक्षण कार्य के माध्यम से बिहार के जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को छिनने की साजिश कर रही है. सीपीएमएल के कामरेड अशोक सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमिशन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाना चाहती है. इसका सीधा-साधा उदाहरण है स्वतंत्र पत्रकार अजीत अंजुम पर बेगूसराय में प्राथमिकी दर्ज होना. सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशोक मंडल ने कहा कि इलेक्शन कमिशन वोट चोरी के लिए वोटर आईडी विशेष पुनरीक्षण कार्य कर रही है. कामरेड मसीहउद्दीन ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गया है और सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बिहार में बढ़ते अपराध और हत्या का आरोप किसानों को हत्यारा कह कर मढ दिया. वाम मोर्चा ने बिहार में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने और ऐसे अधिकारी को बर्खास्त की मांग की. मौके पर सीपीएल के लखन कुमार, सुमित कुमार, सीपीआई के शिव कुमार शर्मा, बच्चु राय चंद्रवंशी, पटेल प्रसाद सिंह, रामविलास मंडल, मुरारी प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, पारसनाथ, सुबोध गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel