असरगंज. असरगंज-शंभूगंज मार्ग में शनिवार की सुबह खूब लाल कॉलेज के समीप एक मैजिक वाहन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वाहन धू-धू कर जल गया. स्थानीय टेंट सिटी के कर्मियों की सूझबूझ से चालक की जान बच पायी. इस दौरान कांवरियां एवं आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि एक कांवरिया का मैजिक वाहन बीआर10पीसी-0342 में शॉर्ट सर्किट हो गई और वाहन में आग लग गई. जिस समय वाहन में आग लगी, उस समय चालक वाहन में फंसा हुआ था. लेकिन धांधी बेलारी मोड़ पर टेंट सिटी के कर्मी वीरेंद्र कुमार एवं मो. तालिब ने गाड़ी का गेट और शीशा तोड़कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इसके बाद मैजिक वाहन धू-धू करके जलने लगा. चालक शंकर सिंह बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया गांव का रहने वाला है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मैजिक वाहन में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू लिया गया और चालक की जान बच गई.
कांवरिया लिंक पथ में टोटो पलटने से तीन जख्मी
असरगंज.
असरगंज के मासूमगंज कांवरिया लिंक पथ पर शनिवार को एक टोटो पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए. तीनों जख्मी का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया. जख्मी में आशा देवी, मनोज कुमार एवं प्रीतम देवी है जो सुल्तानगंज के रहने वाले हैं. ये तीनों सुल्तानगंज से तेलडिहा मंदिर टोटो से पूजा करने के लिए जा रहे थे. लेकिन मुख्य मुख्य में जाम रहने के कारण लिंक पथ होते हुए तेलडिहा जा रहे थे. इस दौरान टोटो पलट गया और तीनों जख्मी हो गये. मालूम हो कि मासूमगंज कांवरिया लिंक पथ इन दिनों काफी जर्जर हो गया है. जिसके कारण लोगों को इस मार्ग से वाहन लेकर चलने में काफी कठिनाई होती है. हालांकि श्रावणी मेला के पूर्व अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया था कि पथ की मरम्मति कराई जाय. लेकिन पथ की मरम्मति नहीं कराई गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है