तारापुर. शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा रानी कुमारी, प्रशिक्षु दरोगा चंद्रशेखर मिश्र और जमादार इरफान खान ने अमित ठाकुर को उसके घर तारापुर थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव से गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि इस मामले में पीड़ित युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें युवती ने अमित पर आरोप लगाया कि उसने एक वर्ष से अधिक समय तक मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब मैं गर्भवती हो गयी तो उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह शादी करने का आश्वासन देता रहा और कहा कि शादी तुम्ही से करूंगी. कुछ महीने बीत जाने के बाद शादी करने की बात कही, तो उसने फिर इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है