मुंगेर. सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर प्रभारी सीएस डाॅ ध्रुव कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक की. जहां अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन के अतिरिक्त एएनएम, जीएनएम व पारामेडिकल की प्राचार्य मौजूद थी. सीएस ने बताया कि मॉडल अस्पताल आरंभ हो चुका है. ऐसे में अब धीरे-धीरे अन्य वार्डों को भी इसमें शिफ्ट किया जाना है. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक व कर्मी ससमय अपने कार्य स्थल पर पहुंचें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस कोड का पालन करेंगे. साथ ही अपने-अपने वार्ड में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को पूरी तरह लागू करेंगे. सीएस ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें तथा उनके अच्छा व्यवहार करें. इस दौरान अस्पताल में नर्सों की कमी को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें पारामेडिकल कॉलेज की प्राचार्य मैरी सोरेन ने बताया कि पारामेडिकल छात्र-छात्राओं को लाने वाली बस दो दिनों से नहीं आ रही है. जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. मौके पर डाॅ निर्मला गुप्ता, डाॅ रूपेश कुमार, डाॅ बीएन सिंह, डाॅ पंकज सागर, डाॅ अनुराग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है