23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ इतनी देर में पूरा होगा मुंगेर से भागलपुर तक का सफर, सरकार की तैयारी हुई तेज

Marine Drive in Bihar: पटना के बाद मुंगेर में गंगा किनारे मरीन ड्राइव बनने के बाद गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. मुंगेर से भागलपुर तक की दूरी तय करने में समय की बचत होगी. उम्मीद है कि इस फोरलेन बनने वाले मरीन ड्राइव (गंगा पथवे) का शिलान्यास विधानसभा चुनाव से पहले यानी सितंबर तक किया जाएगा.

Marine Drive in Bihar: पटना के बाद अब मुंगेर में गंगा किनारे मरीन ड्राइव बनने के बाद गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. मुंगेर से भागलपुर तक की दूरी तय करने में समय की बचत होगी. उम्मीद है कि इस फोरलेन बनने वाले मरीन ड्राइव (गंगा पथवे) का शिलान्यास विधानसभा चुनाव से पहले यानी सितंबर तक किया जाएगा.

जारी हुआ टेंडर

इसके लेकर बिहार स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसडीसीएल) ने टेंडर जारी किया है. यह मरीन ड्राइव मुंगेर और सबौर के बीच बनेगा. दो फेज में बनने वाले इस मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए करीब 7,846 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है. इसके पहले फेज में सफियासराय से सुल्तानगंज रोड तक काम किया जाएगा.

पहले फेज में 4,006 करोड़ होंगे खर्च

जानकारी के अनुसार इसके पहले फेज के निर्माण में करीब 4,006 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि, दूसरे फेज में सुल्तानगंज से सबौर गंगा पथ तक इसका निर्माण होगा. इस फेज के निर्माण पर करीब 3,842 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पूरे मरीन ड्राइव पर कुल तीन टोल प्लाजा बनाया जाएगा.

पांच सितंबर को खुलेगा टेंडर

बता दें कि पटना के बाद अब मुंगेर में दूसरा मरीन ड्राइव बनने की कवायद शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निविदा होने के बाद दोनों फेज का टेंडर पांच सितंबर को खुलेगा. उसके बाद 16 अगस्त को प्री-बीडमीटिंग बुलाई गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार वर्ष में पूरा होगा काम

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन जिस एजेंसी को निर्माण का जिम्मा सौंपेगी उसे लगभग चार वर्ष में काम पूरा करना होगा. इसके साथ ही संबंधित एजेंसी को 15 सालों तक रख-रखाव भी करना होगा. सरकार का लक्ष्य है कि एक घंटे में मुंगेर से भागलपुर तक का सफर पूरा हो जाए.

इसे भी पढ़ें: अब जाम मुक्त होगा पटना, बिहार के इस तटबंध पथ का होगा चौड़ीकरण

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel