हवेली खड़गपुर. ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक 20 वर्षीय विवाहिता ने शनिवार को कीटनाशक दवा खाकर अपनी ही लीला समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन समय रहते विवाहित को इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामला शामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है.
बताया जाता है कि शामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी राहुल पासवान की पत्नी 20 वर्षीय रंभा कुमारी ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक दवा खा ली और घर से निकल गयी, लेकिन वह बढ़ौना गांव में बेसुध होकर सड़क किनारे गिर पड़ी. तब स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बढ़ौना में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर भेज दिया. वहां से भी उसे मुंगेर रेफर कर दिया गया. वहीं रंभा की मां शकुंतला देवी ने बताया कि मेरा घर गोगरी जमालपुर है. तीन साल पहले मैंने अपनी बेटी रंभा कुमारी की शादी गौरा गांव निवासी राहुल पासवान से किया था. शादी के बाद से ही उसका पति राहुल पासवान व देवर द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. शुक्रवार की शाम ससुराल वालों ने रंभा के साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया था. शनिवार को शामपुर थाना पुलिस द्वारा सूचना दिया गया कि मेरी बेटी ने कीटनाशक खा लिया है और खड़गपुर अस्पताल में भर्ती है. वहां पहुंची तो पता चला कि उसे मुंगेर रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक महिला जिंदगी-मौत से जूझ रही थी.युवक ने एसिड पीकर किया खुदकुशी का प्रयास, रेफर
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान मोहल्ला में शनिवार को एक युवक ने एसिड पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि बड़ी दुर्गा स्थान मोहल्ला निवासी भगवान पंडित का पुत्र सूरज कुमार ने घरेलू कलह से तंग आकर आवेश में घर में रखे एसिड को पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है