मुंगेर. शहर के एक चौक को नगर निगम द्वारा विकास चौक के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर मेयर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बेकापुर स्थित विजय चौक का बुधवार को निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने इसे राष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाने का आश्वासन दिया. मेयर ने विजय चौक को मुंगेर नगर निगम द्वारा गोद लेने और इसे अति सुंदर स्वरूप देने की प्रतिबद्धता जाहिर की. मौके पर मेजर सचिन, नीलांबर सिंह, विजय चौक प्रबंध समिति के सचिव सनत कुमार, अमर केसरी, रवि शंकर पांडे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है