मुंगेर. सालों से आर्थो सर्जन सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी झेल रहे मुंगेर सदर अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य समिति से तीन विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं. इसमें एमडी मेडिसीन विशेषज्ञ व आर्थो सर्जन ने योगदान दे दिया है. प्रभारी सीएस डाॅ ध्रुव कुमार साह ने बताया कि जिले को तीन विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं. जिसमें एमडी मेडिसीन डाॅ रजनीश कुमार तथा आर्थोपेडिक सर्जन डॉ विशाल कुमार शर्मा ने योगदान कर लिया है. हालांकि, जेनेरल सर्जन द्वारा अबतक योगदान नहीं दिया गया है. योगदान दे चुके चिकित्सकों से रोस्टर बनाकर ड्यूटी लेने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया है. सीएस ने बताया कि नये विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीजों को काफी फायदा होगा. सदर अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन आ जाने के बाद हड्डी के मरीजों का ऑपरेशन अब सदर अस्पताल में हो पायेगा, जबकि सर्जन चिकित्सक के योगदान करने के बाद आर्थो के साथ सामान्य ऑपरेशन की सुविधा भी लोगों को सदर अस्पताल में ही मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है