महिला संवाद व डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
मुंगेर. महिला संवाद एवं डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में हुई. इस दौरान महिला संवाद एवं डॉ समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गयी तथा शेष लंबित पड़े आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि महिला संवाद समाप्त हुए एक माह हो चुका है और इस संवाद में जितनी भी आकांक्षाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसका शीघ्र निष्पादन कर लें. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का 91 प्रतिशत निष्पादन हो गया है, यह सराहनीय है, परंतु शेष बचे लंबित आवेदनों को भी उन्होंने एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महिला संवाद में लंबित आवेदनों के निष्पादन की गति अब भी धीमी है, उसमें सुधार लाएं और उसे भी यथाशीघ्र शत-प्रतिशत निष्पादित करें. सबसे अधिक लंबित मामले कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा में लंबित हैं, जो खेद का विषय है. इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग, परिवहन, विधि, वन विभाग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, वासगीत पर्चा से संबंधित मामले भी लंबित हैं. इन सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने कहा कि इसे गंभीरता से लें तथा इसे भी शीघ्र शत-प्रतिशत निष्पादित करें. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित मामलों के निष्पादन की धीमी गति पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए इसके निष्पादन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. विद्युत कनेक्शन से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उसमें सभी को चिह्नित करें और यदि कनेक्शन देने से संबंधित आवेदन हैं, तो तत्काल उसका ऑनलाइन आवेदन कराकर उसे भी निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि इनमें से जितने भी विभाग में सबसे अधिक लंबित मामले हैं, वो उसका निष्पादन कर लें और सोमवार को होने वाले समीक्षा बैठक में अद्यतन प्रतिवेदन के साथ ही उपस्थित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है