मुंगेर रामनवमी ध्वज यात्रा को लेकर गुरूवार को श्री रामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा समिति की ओर से बड़ा महावीर स्थान के प्रांगण में एक बैठक आयोजित किया गया. उसकी अध्यक्षता आशीष कुमार बमबम ने की. बैठक में रामनवमी के पवित्र ध्वज यात्रा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में श्री राम जी की प्रतिमा शोभायात्रा निकाली जायेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा में घोड़ा, डंका अखाड़ा, राम दरबार, ध्वनि विस्तारक यंत्र,भांगड़ा, डाक, पवित्र ध्वज को शामिल किया जायेगा. बैठक में सचिव विकास आनंद, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार छोटू, श्रवण पोद्दार, हीरालाल, आर्यन तिवारी, मोहन वर्मा रवि मोहन उर्फ रवि भगत, विकास दुबे, वार्ड पार्षद लखन पंडित पंकज कुमार, आनंद प्रकाश सिंहा, पवन कुमार, चंदन पटेल, आर्यन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है