मुंगेर. अपना बिहार भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा रविवार को हसनपुर में बैठक आयोजित की गयी. जहां सेवानिवृत्त सैनिकों के समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. अध्यक्षता सेवानिवृत्त सैनिक आशीष मिश्रा ने की. इस दौरान कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन नटराज को सम्मान दिया गया. साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सेवानिवृत्त सैनिको की समस्या पर विचार विमर्श करते हुये निर्णय लिया गया उचित माध्यम द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. भारत माता की जय के जयघोष के साथ बैठक का समापन किया गया. मौके पर संजय कुमार मिश्रा, सुमंत कुमार, प्रवीण यादव, राजीव सिंह, सुभाष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है