मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये नौवागढ़ी में भवन निर्माण यथाशीध्र आरंभ करने की मांग को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति नोवागढ़ी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्याल के कुलसचिव प्रो घनश्याम राय से मुलाकात की. साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोर्चा संयोजक प्रो विनय कुमार सुमन, संरक्षक नरेश सिंह यादव एवं सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा नोवागढ़ी संयोजक रविंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से किया. संयोजक ने कहा कि नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर संगठन लंबे समय से धरना एवं प्रदर्शन करते आ रही है. इसके बावजूद अबतक भूमि अधिग्रहण कर शिलान्यास नहीं हो पाया है. जिसके कारण मुंगेर की जनता के बीच में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कुलसचिव ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शिक्षा सचिव महोदय ने जिलाधिकारी मुंगेर को पत्र लिखकर मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर भेजने को कहा गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी से भी बात हुयी है. जिनके द्वारा बताया गया है कि प्राक्कलन तैयार कर शिक्षा सचिव को भेज दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भवन निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर प्रयास कर रहा है. मौके पर रामावतार पंडित, अशोक रजक, मो कौसर फैयाज, नवल किशोर यादव, मणि कुमार बौद्ध, पंकज कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है