23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, दो हथियार निर्माता गिरफ्तार, तीन फरार

मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, दो हथियार निर्माता गिरफ्तार, तीन फरार

तीन निर्मित व तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित राइफल, सात जिंदा कारतूस, एक ड्रील मशीन, ती मैगजीन, चार बैरल, तीन मोबाइल सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद

प्रतिनिधि, मुंगेर गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी बिहयार स्थित गोढिया नदी के किनारे संचालत मिनीगन फैक्टरी का पुलिस ने बुधवार की शाम उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. तीन व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके पर से आधा दर्जन निर्मित व अर्धनिर्मित देशी कट्टा, अर्धनिर्मित देशी राइफल, जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. इस मामले में गंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़िया नदी के किनारे मिनीगन फैक्टरी संचालन की सूचना पर एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देखते हुए वहां पर हथियार निर्माण में लगे लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर पौकड़ी गांव निवासी बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल एवं उसी गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया, लेकिन तीन हथियार निर्माता वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके पर से तीन निर्मित व तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित राइफल, सात जिंदा कारतूस, एक ड्रील मशीन, ती मैगजीन, चार बैरल, तीन मोबाइल सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार निर्माताओं ने बताया कि पांच लोग मिल कर यहां मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर रहा था. हथियार तैयार कर उसे तस्करी कर निर्धारित स्थलों तक पहुंचाने का काम करता था. गिरफ्तार बबलू मंडल पहले भी जेल जा चुका है. छापेमारी दल में एसडीपीओ खड़गपुर अनिल कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel