मुंगेर.
मुंगेर रेलवे स्टेशन पर रविवार की तड़के बेखौफ अपराधियों ने गुड्स ट्रेन के गार्ड का मोबाइल व 2000 नगद छिन लिया. इसको लेकर पीड़ित के लिखित आवेदन पर जमालपुर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. रेल पुलिस मामले की तहकिकात कर रही है. इस घटना ने मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बताया जाता है कि शनिवार की रात दो बजे एक गुड्स ट्रेन मुंगेर रेलवे स्टेशन के लाइन संख्या-3 पर आकर रुकी. यह ट्रेन सहरसा जा रही थी. इसी दौरान बी-व्हेन के निकट एक अपराधी ट्रेन के गुड्स गार्डस के बोगी में घुसा और उसका मोटरोला कंपनी का मोबाइल व पॉकेट से दो हजार नगद छिन लिया. गुड्स गार्ड ने इस दौरान हो-हल्ला भी किया. लेकिन कोई भी सुरक्षाकर्मी वहां नहीं पहुंचा. गुड्स ट्रेन का गार्ड लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी अशोक कुमार है. जिसने जमालपुर रेल थाना में लिखित शिकायत की है. रेल थाना जमालपुर के कार्यकारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार रजक ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर रेल थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मुंगेर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
मुंगेर. गुड्स ट्रेन के गार्ड अशोक कुमार के साथ हुई छिनतई की घटना मुंगेर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले भी कई रेल यात्रियों से छिनतई की घटना को स्टेशन और स्टेशन परिसर में अपराधियों ने अंजाम दिया है. प्लेट फॉर्म पर भी उच्चका सक्रिय रहता है और पॉकेटमारी, अटेची लिप्टिंग, चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देता आ रहा है. हालांकि मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल पुलिस की तैनाती है. जो प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि स्टेशन पर ही रहते हैं. विदित हो कि मुंगेर रेलवे स्टेशन होकर कई यात्री ट्रेन भी चलती है. जो रात और अहले सुबह में है. इस दौरान कई यात्री मुंगेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते है. इस घटना के बाद रेल यात्रियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है