ताजिया जुलूस के पहलाम के साथ मुहर्रम त्योहार का हुआ समापन
हवेली खड़गपुर/ तारापुर/असरगंज. पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर रविवार की देर रात मुहर्रम पर मुस्लिम धर्माबलंबियों ने प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला. ढोल-ताशों पर मातमी धुनों के साथ खड़गपुर, तारापुर एवं असरगंज के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से ताजिया जुलूस निकाला गया.हवेली खड़गपुर :
खड़गपुर के पुरानी चौक पर रौशन नगर, शेख टोला, मंसूर नगर, हयात नगर सहित विभिन्न मोहल्ले से ताजिया जुलूस निकाला गया और मुख्य बाजार होते हुए पुन: अपने मुकाम की ओर रवाना हुए. रंग बिरंगी रौशनी के बीच आकर्षक झांकी के साथ निकली ताजिया जुलूस लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा. जिसमे मंसूर नगर का इंडिया गेट, हयात नगर के नौजवान कमेटी की पवित्र मक्का और चांद की झलक के बीच बेहतरीन झांकी प्रदर्शित की गयी. वहीं शेख टोला की खूबसूरत झांकी को लोगों ने खूब सराहा. इस दौरान अखाड़ा में नौजवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. इमामबाड़ा व शहर के मुस्लिम इलाकों में देर रात तक अकीदतमंदों का हुजूम दिखाई दिया. जुलूस के दौरान इंस्पेक्टर अरविंद कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे, जबकि विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, राकेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी अमित कुमार, रजनीश झा, श्रवण केशरी, रविरंजन, हीरा अंसारी रातभर सक्रिय रहे. इधर रात 10 बजे से मोहर्रम जुलूस को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही जो सोमवार की अहले सुबह 3.30 बजे के बाद बहाल हुआ.तारापुर :
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में इस्लामिक कैलेंडर के पहला महीना में मुसलमानों ने मुहर्रम मनाया. मुहर्रम पर ताजिया निकालने की परंपरा है और इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करना है. वहीं विभिन्न अखाड़ों पर बांस और कागज से मकबरे का आकार का ढांचा का ताजिया इमाम हुसैन की शहादत की याद में बनाया गया. तारापुर प्रखंड क्षेत्र के 14 जगहों से निकले ताजिया जुलूस का पहलाम सोमवार की देर रात हो गया. जुलूस के क्रम में सड़कों पर यातायात में परेशानी हुई और जुलूस जिस मार्ग से गुजर रही थी वहां की बिजली काट दी जा रही थी. गाजीपुर के विभिन्न अखाड़ों, पुरानी बाजार तारापुर, कोराजी, माधोडीह का पहलाम देवगांव कर्बला पर किया गया. वहीं एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने सबों को शांति, सद्भाव व सौहार्द बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया.असरगंज :
मुहर्रम त्योहार के अंतिम दिन दशमी पर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम धर्मालंबी गांव में गाजा-बाजा के साथ ताजिया और निशान जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के विक्रमपुर, चरसा गोदाम, मासूमगंज, बिशनपुर, खरवा, भतेरी, गोरहो, मदारपुर, वनगामा एवं आशा जोरारी से ताजिया जुलूस निकाला गया एवं गांव के समीप कर्बला में पहलाम किया गया. जुलूस के दौरान युवाओं और बुजुर्गों ने तरह-तरह के पारंपरिक हथियार के साथ करतब दिखाएं. वहीं विक्रमपुर, जलालाबाद एवं मासूमगंज से निकाली गई जुलूस का प्रखंड कार्यालय के समीप लदौआ मोड़ पर मिलन हुआ और युवा देशभक्ति गीत पर तिरंगा लेकर थिरकते नजर आये. इधर विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, सीओ उमेश शर्मा, अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब, एसआई राहुल कुमार, एएसआई शंभू पासवान, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल दंडाधिकारी के नेतृत्व में गश्ती करते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है