27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य विद्यालय खगरोन से बाजा सेट की चोरी

टेटिया बंबर प्रखंड के मवि खगरोन में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कार्यालय के दरवाजा का ताला तोड़कर बाजा सेट की चोरी कर ली.

मुंगेर. टेटिया बंबर प्रखंड के मवि खगरोन में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कार्यालय के दरवाजा का ताला तोड़कर बाजा सेट की चोरी कर ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी ने बताया कि गर्मी छुट्टी चल रही है. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर जब वह विद्यालय पहुंची तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था, लेकिन अंदर बाजा सेट नहीं था. जिसकी चोरी चोरों ने कर ली थी. उन्होंने बताया कि एक महीना पहले भी चोर ने विद्यालय के कमरे के ताला को तोड़कर पंखा चोरी कर लिया था. उन्होंने हरपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. ———— घर के आगे खड़ी बाइक की चोरी मुंगेर. हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड गांव से एक घर के आगे खड़ी एक अपाची बाइक की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. पीड़ित परितोष कुमार ने इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत किया है. हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शिवकुंड निवासी परितोष कुमार ने अपने लाल रंग का अपाची मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 08 एम- 7027 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel