– मुंगेर के लड़ैयाटांड थाना में लेवी वसूली व हथियार बरामदगी को लेकर दर्ज है प्राथमिकी
मुंगेरएसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने सोमवार की रात जमुई जिले के बरहट में छापेमारी कर नक्सली प्रकाश कोड़ा को गिरफ्तार किया. जिस पर लेवी वसूली व हथियार के साथ ही नक्सली पर्चा बरामदगी को लेकर लड़ैयाटांड थाना में कांड संख्या 36/2019 दर्ज है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
बताया जाता है कि एसटीएफ को सूचना मिली कि लड़ैयाटांड थाना का नामजद अभियुक्त एवं नक्सली जमुई जिला के बरहट मुसहरी निवासी सौराय कोड़ा का पुत्र प्रकाश कोड़ा अपने घर आया हुआ है. एसटीएफ और मुंगेर पुलिस ने बरहट मुसहरी में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. जिसे बाद में लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया. मंगजवार को लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु शेखर गिरफ्तार नक्सली का मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के उपरांत न्यायालय में उपस्थापन कराया और न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया. बताया गया कि नक्सली संगठन जब मुंगेर में पुरी तरह से कमजोर पर गया था तो वह तमिलनाडु चला गया और वहीं पर रोड कंट्रक्शन कंपनी में मजदूर का काम करने लगा था. वह कुछ दिन पहले ही वहां से अपना घरा आया था.लड़ैयाटांड थाना में दर्ज प्राथमिकी का नामजद है प्रकाश
वर्ष 2019 में कुख्यात नक्सली लीडर परवेश दा व अरविंद यादव के नेतृत्व में नक्सली दस्ता सखौल के पहाड़ी जंगल में जमा हुआ था. जो किसी से मोटी रकम लेवी के तौर पर वसूली की तैयारी में था. लेकिन इसकी सूचना मुंगेर पुलिस को लगी और पुलिस टीम ने सखौल जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही नक्सली दस्ता फरार हो गया था. पुलिस ने वहां से राइफल, कारतूस एवं नक्सली परचा व साहित्य बरामद किया था. जिसे लेकर लड़ैयाटांड थाना में कांड संख्या 36/2019 दर्ज किया गया था. जिसमें कुख्यात नक्स्ली लीडर परवेश दा, अरिविंद यादव, नारायण कोड़ा सहित कुल 39 नक्सली नामजद बनाये गये थे. जिसमें प्रकाश भी नामजद था.कहते हैं एएसपी मुख्यालय
एएसपी मुख्यालय पंकज कुमार ने बताया कि एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने जमुई के बरहट में छापेमारी कर फरार नक्सली प्रकाश कोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उस पर लड़ैयाटांड थाना में मामला दर्ज है. जिसे पुलिस ढूढ़ रही थी. इस मामले में 10 दिनों के अंदर तीन नक्सली रूबी देवी, सिघो कोड़ा एवं प्रकाश कोड़ा को जेल भेजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है