23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरडी एंड डीजे कॉलेज के नये प्राचार्य प्रो. विजेंद्र ने पदभार संभाला

कॉलेज के भवनों की स्थिति बुरी है.

मुंगेर

आरडी एंड डीजे कॉलेज में शुक्रवार को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्त प्रो. विजेंद्र कुमार ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया. उसके बाद वे मुंगेर विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति प्रो. संजय कुमार से मुलाकात की. जहां कुलपति ने उन्हें कॉलेज के विकास को लेकर कार्य करने की बात कही.

पदभार संभालने के बाद नये प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज का शैक्षणिक विकास उनके लिये सर्वोपरी है. छात्रहित में हर संभव कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्राचार्य हमेशा उपलब्ध रहेंगे. विद्यार्थी से लेकर शिक्षक और कर्मचारी किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर उनके पास आ सकते हैं. जिसका त्वरित निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज के भवनों की स्थिति बुरी है. जिसके लिये डेवलपमेंट कमिटी के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. कॉलेज में विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिये कार्य किया जायेगा. सभी शिक्षक व कर्मी ससमय अपने कार्य स्थल पर मौजूद रहें.

पुराने विरासत वाले कॉलेज की जिम्मेदारी से बड़ी उम्मीद

प्राचार्य प्राे. विजेंद्र कुमार को कुलपति ने पुराने और बड़े विरासत वाले कॉलेज का प्राचार्य बनने पर बधाई दी. साथ ही कहा कि इसके साथ ही अब उनके कंधों पर जिम्मेदारी भी अधिक है, क्योंकि आपसे न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि मुंगेर के लोगों को भी अधिक उम्मीद है. आशा है कि इस जिम्मेदारी को निभाते हुये कॉलेज के विकास में कार्य करेंगे. मौके पर डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन, प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel