हवेली खड़गपुर/बरियारपुर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नवनिर्वाचित पंच और वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ सह एआरओ प्रियंका कुमारी ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जबकि बरियारपुर में भी निर्वाित प्रतिनिधियों ने शपथ ली. बीडीओ प्रियंका कुमारी ने नवनिर्वाचित पंच और वार्ड सदस्यों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा से करने का आह्वान किया. वहीं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का संकल्प लिया और लोगों की सेवा व उनकी समस्याओं के समाधान करने की बात कही. मौके पर नाकी पंचायत के वार्ड संख्या 5 से ज्योति कुमार, अग्रहण के वार्ड 5 से गायत्री देवी, गोबड्डा के वार्ड 14 से वीरेंद्र टुडू, बरूई के वार्ड 2 से शबनम कुमारी, बहिरा के वार्ड 10 से सीमा कुमारी, मुढ़ेरी के वार्ड 10 से दिलीप कुमार साह ने पंच पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वहीं तेलियाडीह पंचायत के वार्ड संख्या 13 से रुचि झा, मूढ़ेरी के वार्ड 13 से कौशल कुमार पासवान और रमनकाबाद पूर्वी के वार्ड 12 से प्रीति कुमारी ने शपथ ली.बरियारपुर.
प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एआरओ सह बीडीओ श्वेता कुमारी ने प्रखंड के कुल छह वार्ड सदस्यों एवं पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में बरियारपुर उत्तरी के वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य हृदय पासवान, पड़िया वार्ड संख्या-2 के राजकुमार, पंच पद के लिए हरिणमार पंचायत से वार्ड संख्या-1 की नीतू देवी एवं वार्ड संख्या-12 के छोटेलाल सिंह, बरियारपुर उत्तरी वार्ड संख्या-10 के अरुण सहनी एवं रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-1 से करण कुमार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है