असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से नौ लोग जख्मी हो गये. जबकि गंभीर रूप से जख्मी पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि विशनपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष मो हसीब, एसआइ शंभू पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित दोनों पक्षों को शांत कराया. जबकि मारपीट में एक पक्ष से मो शमशाद, नौशाद की पत्नी सह वार्ड सदस्य रीना खातून एवं नवरेज जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से अजहरुद्दीन, दाऊद, जिशांत, अजहर खान जख्मी हो गये. शाहिद और दिलावर का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया. जबकि अन्य जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज कर रही चिकित्सक डॉ निधि कुमारी ने पांच जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है