जमालपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बिहार को जमीन से उठकर आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा दिया. नीतीश कुमार के कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. वह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने शुक्रवार को जमालपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करने के क्रम में यह बातें कही. पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शुक्रवार को सबसे पहले बड़ी आशिकपुर पहुंचे. जहां से साईं मंदिर, मंगरौरा दुर्गा स्थान, डीजल शेड स्थित महादलित बस्ती टिकियापाड़ा, लक्ष्मणपुर, जहांगीर और रामचंद्रपुर के रास्ते धरहरा प्रखंड के माताडीह, पहाड़पुर होते हुए भलार पहुंचे. ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने विधायक और मंत्री के पद पर रहते हुए विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये कार्य किया है. वही मेरी पूंजी वही मेरी कमाई है. उन्होंने कहा कि विधायक की तो बात ही अलग है. मंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपने मतदाताओं के साथ हमेशा संपर्क बनाए रखा. उन्होंने कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में मैंने जो काम किया है. वह कम लोगों को आंखों से नजर आता है. मंत्री परिषद में रहते हुए हमारे मतदाताओं ने जो भी समस्या मेरे सामने लाया. उसका मैं समय रहते समाधान किया. यही कारण है कि न केवल ग्रामीण क्षेत्र, बल्कि शहरी क्षेत्र में भी काम किया. मौके पर बबलू पासवान, राजीव यादव, परमानंद मंडल, रक्कू शर्मा, रामविलास दिवाकर, अविनाश जयसवाल, अनिल यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है