22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनेट चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त, अंतिम दिन आठ प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

सीनेट चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त, अंतिम दिन आठ प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव के लिये विश्वविद्यालय ने 17 अंगीभूत एवं 11 संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के 13 पदों को लेकर 19 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. जिसकी प्रक्रिया गुरूवार को समाप्त हो गयी. वहीं अंतिम दिन गुरूवार को एमयू के 13 सीनेटरों के पद पर कुल आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

सीनेट चुनाव नामांकन के तहत अंतिम दिन निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय को 17 अंगीभूत कॉलेज के नौ पदों के लिये शिक्षक वर्ग में जेएमएस कॉलेज, मुंगेर के दर्शनशास्त्र विभाग प्राध्यापक प्रो रंजन कुमार सिंह, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभय कुमार तथा कोशी कॉलेज खगड़िया के गणित विभाग के सह प्राध्यापक डॉ जयनंदन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि 11 संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों के तीन पदों पर एसएस कॉलेज मेहुस के मधु कुमार सिंह एवं सत्यनारायण प्रसाद, संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज शेखपुरा के रामाधार शर्मा, डीआरएस कॉलेज सिकंदरा के अश्विनी कुमार एवं एमएस कॉलेज अलौली के राजकिशोर प्रसाद ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन, ओएसडी डाॅ प्रियरंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय सहित अवधेश कुमार सिंह, राजू राउत, तन्मय, मनीष एवं प्रिंस कुमार मौजूद थे.

सीनेट के 13 पदों पर कुल 31 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

एमयू के पहले सीनेट चुनाव में कुल 13 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिये शिक्षक सीनेट के कुल 9 पद, 11 संबद्ध कॉलेज के शिक्षक सीनेट के कुल 3 पद तथा 17 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी सीनेट के एक पद पर चुनाव होगा. जिसके लिये कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इसमें जहां 17 अंगीभूत कॉलेज के कुल 15 शिक्षकों ने अपना नामांकन कराया है. वहीं 11 संबद्ध कॉलेज के कुल 10 शिक्षक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. जबकि 17 अंगीभूत कॉलेज के कुल 6 शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है.

कहते हैं निर्वाची पदाधिकारी

सीनेट चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय ने बताया कि

नामांकन पत्र जांच के उपरांत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 26 जुलाई और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जुलाई पांच बजे तक निर्धारित है़. मतदान 11 अगस्त को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और 13 अगस्त को शिक्षकों का निर्धारित है़. मतगणना 14 अगस्त को 11 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा और मतगणना समाप्ति के पश्चात परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel