मुंगेर. मुंगेर राइफल एसोसिएशन आरडी एंड डीजे कॉलेज के राइफल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सह कॉलेज राइफल क्लब के अध्यक्ष प्रो प्रभात कुमार ने की. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने नये शूटिंग रेंज का फीता काटकर उद्घाटन किया. गुब्बारा उड़ाकर उसपर निशाना साधते हुए अचूक लक्ष्य साधा. प्रमंडलीय आयुक्त ने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्रों को लक्ष्य भेदन कार्यकुशलता की जानकारी दी. कहा कि आप सभी खिलाड़ी शूटिंग का बेहतर तरह से प्रशिक्षण करें. हमें पूर्ण विश्वास है कि यहां से राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे, जो मुंगेर का नाम रौशन करेंगे. प्रो प्रभात ने कॉलेज में राइफल क्लब के होने से यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कॉलेज के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धाओं में कॉलेज सहित राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन शैली ही शूटिंग के व्यक्तित्व का निर्माण करती है. इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा ईमानदार व अनुशासन में रहे. कठोर परिश्रम ही छात्र-छात्राओं को दूरगामी दृष्टि एवं लक्ष्यभेदन की क्षमता विकसित कर सकता है. मुंगेर राइफल एसोसिएशन के सचिव अवधेश सिंह ने छात्रों को शूटिंग स्किल से परिचित करवाया. साथ ही निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने शूटिंग रेंज पर राइफल मुहैया कराई जायेगी. उन्हें निशानेबाजी में दक्ष किया जायेगा. मौके पर राज्य स्तरीय निशानेबाज अनिमेष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है