23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉट्रेडेम एकेडमी मुंगेर की अंडर-17 बालिका खो-खो टीम की बनी उपविजेता

सीबीएसई क्लस्टर तृतीय खो-खो टूर्नामेंट 2025 में सफलता

प्रतिनिधि, मुंगेर. नॉट्रेडेम एकेडमी मुंगेर की छात्राओं ने सीबीएसई क्लस्टर तृतीय खो-खो टूर्नामेंट 2025 में उपविजेता का खिताब हासिल किया है. 15 से 19 जुलाई तक डीपीएस विद्यालय गिरिडीह झारखंड में आयोजित प्रतियोगिता में मुंगेर की टीम ने लगातार सिटी पब्लिक स्कूल, गया को 8/5 प्वाइंट, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को 9/5 तथा बिहार पब्लिक स्कूल, पटना को 18/2 प्वाइंट से हरा कर सेमी फाइनल में जगह पक्की की. सेमी फाइनल में माउंट लिटरा, हाजीपुर को 18/04 प्वांइट से हराकर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में विवेक विद्यालय जमशेदपुर, झारखंड टीम से 3/5 प्वाइंट से पराजित होकर उपविजेता बनी. विद्यालय की कक्षा दशम ”ब” की छात्रा आर्या नंदनी सर्वश्रेष्ठ चेजर का खिताब अपने नाम किया. इस टीम के अन्य प्रतिभागियों में उजेषा, प्राची, मिष्टी,सना, मंतसा, रिया, शांभवी, वैष्णवी, सेजल, शीर्षा और आतिया शामिल थी. टीम के कोच राजीव मंडल के नेतृत्व में और टीम प्रबंधक पूनम भारती के साथ पूरी टीम को विद्यालय प्राचार्या सिस्टर मेरी सोनिया सहित अन्य सिस्टर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन किया. प्राचार्या सिस्टर मेरी सोनिया ने छात्राओं को खेल में रुचि के साथ अभ्यास कर भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel