मुंगेर. मुंगेर सदर प्रखंड के तोफिर पहाड़ स्थित संतमत सत्संग आश्रम में शनिवार की रात्रि कालीन सत्र के साथ एकदिवसीय बहुत क्षेत्रीय संतमत सत्संग संपन्न हो गया. अध्यक्षता सत्संगी विद्यानंद प्रसाद तथा संचालन परशुराम चौरसिया एवं प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. प्रवचन के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्वामी गुरुदेव बाबा ने कहा कि भक्तों को अहंकार और अभिमान से मुक्त होकर भक्ति करनी चाहिए. संतों की संगति करना प्रथम भक्ति है एवं सत्संग कथा से प्रेम करना द्वितीय भक्ति की श्रेणी में आता है. स्वामी गुरुदेव बाबा ने भजन के बोल सद्गुरु शांति वाले तुमको लाखों प्रणाम, प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वामी निर्मल बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि संतमत सत्संग में आध्यात्मिक जागरण का प्रचार होता है. उन्होंने कहा कि इसी मनुष्य शरीर में मोक्ष का द्वार है. मौके पर स्वामी रामविलास बाबा, हृदय नारायण बाबा, कुशेश्वर बाबा, ओमप्रकाश बाबा, चंद्रशेखर मंडल, परमेश्वर चौरसिया, देव यादव, रामविलास शर्मा, जयप्रकाश मंडल, डॉ. रतन कुमार, उपेंद्र मंडल, चंद्रदेव साहू, रामरूप यादव, सुनील साहू, रविंद्र यादव, नरेश मालाकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है