Operation Sindoor: एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन तोपखाना बाजार स्थित प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अफजर शमशी के आवास पर किया गया था. इस मौके पर गौरव भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व के साथ कह सकते हैं कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत की सेना ने करारा जवाब दिया है.
भारतीय सेना विश्व में सबसे वीर
भारत की वीर सेना पूरे विश्व में सबसे वीर है. गौरव भाटिया ने कहा, साथ ही साथ जिस तरह पाकिस्तान पर हमला किया गया है, अब ये बात स्पष्ट हो गई है कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह कहा कि आतंकवाद के आका को भी नेस्तनाबूद किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वक्फ कानून पर क्या बोले गौरव
वक्फ संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि इस कानून से अल्पसंख्यक और मुस्लिम समाज को सशक्तिकरण हो इसके अधिकार मिलेंगे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुसलमान के एक हाथ में कुरान होगी और एक हाथ में कंप्यूटर. वोट बैंक की सौदागर तुष्टिकरण करने वाली राजनीतिक तमाम पार्टी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी रही है. इन्होंने कभी भी अल्पसंख्यकों की मुसलमान समाज की चिंता नहीं की.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: पड़ोस की शादी में गीत गाने गई पत्नी, घर लौटी तो पति ने मारकर कुएं में फेंका