हवेली खड़गपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 के लक्ष्य को पाने के लिए रविवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के धपरी मोड़ में प्रखंड युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार के हर क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देकर सभी वर्गों को लाभान्वित करने का काम किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव, मोहल्ले, टोले और विभिन्न चौक-चौराहे पर लोगों को जानकारी देने के की अपील की. वहीं प्रदेश महासचिव सौरभ निधि ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में विकास को धरातल पर उतारने का काम किया. आगे भी उनके सपनों को साकार करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 के लक्ष्य को पाने के लिए आमलोग एकजुट होकर काम करें. मौके पर युवा जिला संगठन प्रभारी पंकज कुमार, युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश बिंद, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है