24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई भत्ता, अष्टम वेतन आयोग व रियायत रेल टिकट पर हुई चर्चा

जिला पेंशनर समाज कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.

पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन

मुंगेर. जिला पेंशनर समाज कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसमें बंद पड़े महंगाई भत्ता, अष्टम वेतन आयोग का गठन और 40 प्रतिशत रियायत वाली रेल टिकट पर चर्चा हुई. नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशनधारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक कुल 18 माह का महंगाई भत्ता को रोक कर रखा गया है, जिसका अतिशीघ्र भुगतान सरकार करे. पेंशनधारियों को कैशलेस चिकित्सा भत्ता पर विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि भीषण महंगाई में चिकित्सा भत्ता बहुत ही कम है. इन दिनों डॉक्टरों की फीस, दवाई व जांच, सभी महंगी हो गयी है. ऐसी परिस्थिति में चिकित्सा भत्ता सभी कोटि के कर्मियों को नकद 10 हजार दिया जाय. कर्मियों के लिए अष्टम वेतन आयोग का गठन शीघ्र किया जाय. वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की तरह रेलवे टिकट में 40 प्रतिशत रियायत दी जाय. 1.1.2024 से बंद पुरानी पेंशन को पूर्ववत शीघ्र चालू किया जाय. उन्होंने कहा कि कम्यूटेड पेंशन की वसूली भारत सरकार के आदेशानुसार सरकारी कर्मचारियों शिक्षक सहित का 10 वर्ष महीने के स्थान पर जबरन 15 वर्ष यानी 180 महीने तक काटी जा रही है, जिसके विरुद्ध उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गयी है. मौके पर जिला सचिव लालबहादुर पासवान, राजनाथ यादव, सीताराम सिंह, उमेशनंदन कुमार, नरेश कुमार सिंह, सरयुग मेहता, विमल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel