हवेली खड़गपुर. नगर के पुरानी चौक स्थित केशवानी ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत हमारा बूथ सबसे मजबूत को गति देने के लिए भाजपा नगर मंडल और दक्षिणी मंडल की संयुक्त बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश परिषद सदस्य सह नगर मंडल प्रभारी शंभू केशरी एवं जिला मंत्री सह दक्षिणी मंडल प्रभारी रजनीश झा मौजूद थे. प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी ने कहा कि 6 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जायेगा. जिला मंत्री रजनीश झा ने कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत की दिशा और उसे गति देने के लिए हम सबों को सक्रिय भूमिका निभाना है. नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और कार्यकर्ताओं की रीढ़ तब मजबूत होती है जब हमारा बूथ सशक्त होगा. मौके पर शैलेन्द्र सिन्हा, शशिभूषण राय, सुनील झा, ओमप्रकाश साह, माधव ठाकुर, अविनाश कुमार पुष्प, सूरज, विष्णुदेव रजक, ध्रुव कुमार, चंदन पासवान, ओमप्रकाश पासवान, राजेश कुमार, सुरेश पासवान, परमानंद मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है