मुंगेर
मुंगेर जिले में बढ़ रही गंगा और उससे उत्पन्न हुई बाढ़ व कटाव की स्थिति का मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान साथ में चल रहे अधिकारियों एवं अभियंताओं को राहत व बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.डीएम हेरू दियारा डकरा स्थित गंगा पंप नहर योजना का निरीक्षण किया. बाढ़ के कारण कार्यस्थल पर किये गये गड्ढे से उत्पन्न कटाव की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अभियंता को तत्काल कटावरोधी कार्य के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिये. कटाव नियंत्रण दल के संबंधित पदाधिकारियों को कटावग्रस्त क्षेत्रों की लगातार निगरानी करने सहित समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने एसडीओ सदर सहित आपदा प्रभारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए राहत व बचाव के लिए सभी तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे भयाक्रांत न हों, किसी भी प्रकार की कोई परेशानी के लिए जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन आपके साथ है. राहत स्थल व सामुदायिक रसोई को तैयार रखने का निर्देश दिया.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है