तारापुर. श्रावणी मेला की तैयारी के लिए जिलाधिकारी की ओर से जारी डेडलाइन में अब मात्र दो दिन शेष हैं, लेकिन कच्चे कांवरिया पथ में चल रही तैयारी से ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि समय पर कार्य पूर्ण हो पायेगा. उम्मीद है कि 30 जून के बाद कभी भी जिलाधिकारी कांवरिया पथ का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले सकते हैं. वर्तमान स्थिति ऐसी है कि कहीं भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है.
एकमात्र गोगाचक धर्मशाला में रंगरोगन व सफाई का कार्य हुआ पूर्ण
तारापुर प्रखंड अंतर्गत एकमात्र गोगाचक धर्मशाला का रंगरोगन एवं सफाई का कार्य पूर्ण किया गया है. जबकि इस वर्ष एक नयी टेंट सिटी कुमरसार में बनाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ तारापुर द्वारा भेजा गया है. वहीं निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे, इसे लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल तारापुर युद्धस्तर पर तैयारी में जुटा है. विभागीय कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि कांवरिया मार्ग में लगे सभी ट्रांसफार्मर की मरम्मति एवं सर्विसिंग कर दी गयी है. जहां पर क्रॉसिंग है, वहां 11 केवीए में कवर केबल वायर लगा दिया गया है. तेलडीहा मंदिर तक जाने वाले 11 केवी लाइन को भी कवर्ड वायर केबल से आच्छादित किया जायेगा. गोगाचक के समीप भी ऐसा किया गया है, छत्रहार मोड़ के समीप छिलका के पास नया डीटीआर बनाया गया है, जिस पर ट्रांसफार्मर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर ओवरलोडिंग होती है वहां नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. सावन में विशेष रूप से मानव बल भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे.
कांवरियों के लिए कुमरसार में बनेगी एक नयी टेंट सिटी
कांवरिया यात्रियों की आवासन सुविधा बेहतर हो, इसको ध्यान में रखते हुए कुमरसार के समीप एक नयी टेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है. आशा जतायी जा रही है कि इसकी स्वीकृति मिलेगी और नया टेंट सिटी में कांवरियों को सुविधा मिलेगी. मालूम हो कि विगत वर्ष खैरा और धोबई में टेंट सिटी बनायी गयी थी. कांवरिया मार्ग में टेंट सिटी स्थापना का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है. इधर कांवरिया पथ के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई का कार्य तेजी से जारी है. निर्धारित मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई प्रारंभ हुई है. जबकि पर्यटन विभाग द्वारा लगाये गये बेंच की मरम्मत का कार्य होना बांकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है