जमालपुर. महानगरों की तर्ज पर अब नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में भी जगह-जगह खूबसूरत पार्क बनाए जाएंगे. जिसको लेकर नगर परिषद बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित करने के उपरांत पार्क निर्माण के लिए तीन स्थलों को चिन्हित किया गया है. जहां छोटे पार्क का निर्माण कर रंग बिरंगी रोशनी, बच्चों के लिए झूला एवं स्लाइडिंग के अतिरिक्त बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएगी. नगर परिषद के मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने बताया कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वादे आम लोगों से किए थे. उस वादे को अब निभाने का समय आ गया है. इसी के तहत छोटे-छोटे पार्क का निर्माण किया जाएगा. नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में लगभग 70% भू भाग पर रेलवे का आधिपत्य है. जबकि 30% भूभाग नगर क्षेत्र का है. ऐसी स्थिति में अमृत योजना के तहत बड़े पार्क निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी एक करोड़ की राशि को भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण वापस कर दिया गया था. जिसे लेकर नगर परिषद प्रबंधन ने अब निर्णय लिया है कि बड़े पार्क की जगह छोटे-छोटे पार्क का निर्माण किया जाये. इसके लिये आदर्श थाना जमालपुर परिसर के पूर्व की ओर, बीएसएपी परिसर और जमालपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग तथा नगर परिषद सीमा आरंभ के समीप छोटे-छोटे पार्क बनाये जायेंगे. प्रस्तावित तीनों पार्क में रंग बिरंगी रोशनी के अतिरिक्त बच्चों के लिए झूला एवं स्लाइडिंग तथा बैठने के लिये कुर्सियां लगाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है