22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस पर खेलकूद में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी हवेली खड़गपुर इकाई की ओर से मंदारे स्थित मूर्ति स्थल पर अर्जुन सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी हूल दिवस का आयोजन किया गया

हवेली खड़गपुर.

ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी हवेली खड़गपुर इकाई की ओर से मंदारे स्थित मूर्ति स्थल पर अर्जुन सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी हूल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सिद्धो मुर्मू, कान्हू मुर्मू के तस्वीर पर पुष्प अर्पण से हुआ. इस दौरान कई प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया. फुटबॉल, घड़ाफोड, कुर्सी दौड़, तीरंदाजी, गुल्ली चम्मच दौड़, सुई धागा दौड़, 100 मीटर दौड़ आदि खेलकूद में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन रमन सिंह ने किया. इस दौरान लोगों ने सिद्धो मुर्मू, कान्हो मुर्मू अमर रहे, आदिवासी हूल दिवस जिंदाबाद, 30 जून के संदेशों को गांव शहर में फैला दो, 30 जून को राष्ट्रीय दिवस घोषित करो, सिद्धो कान्हो के जीवनी को स्कूली पाठ्य पुस्तक में शामिल करो, वन संरक्षण कानून 2023 वापस लो, सीएनटी, एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ बंद करो, वन अधिकार कानून 2006 सख्ती से लागू करो, बिहार में संथाली भाषा की पढ़ाई अविलंब शुरू करो आदि नारे लगाये. मुख्य वक्ता कमेटी के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव प्रो. कविता हांसदा ने कहा कि 30 जून 1855 को सिद्धो मुर्मू, कान्हो मुर्मू के नेतृत्व में लगभग 60 हजार से अधिक गरीब, शोषित, आदिवासी, जमींदारों, ठेकेदारों और सूदखोर, साहूकारों सहित ब्रिटिश सरकार के शोषण, दमन, अत्याचार को रोकने के लिए एकत्रित हुए थे. बढ़ते अत्याचारों के कारण एकत्रित जनता का ब्रिटिश शासन से विश्वास उठ गया. 7 जुलाई 1855 को दिघी थाने के अत्याचारी पुलिस अधिकारी महेश लाल दत्त और साहूकार केनाराम भगत की हत्या के बाद कान्हो मुर्मू ने हूल, हूल, हूल की घोषणा की थी. मौके पर सकलदेव हेंब्रम, गोविंद बेसरा, रघुवीर मरांडी, मुंशी सोरेन, किशोर मुर्मू, बाबूलाल किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel