24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान : जिलाधिकारी

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान : जिलाधिकारी

मुंगेर. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में बन रही सड़क व ऋषिकुंड व खड़गपुर झील का हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने योजनाओं से जुड़े अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. पथ प्रमंडल मुंगेर के कार्यपालक अभियंता को सितंबर के प्रथम सप्ताह तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम ने बासुदेवपुर से चंडिका स्थान-आईटीसी तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जिसके बाद वे कोणार्क रोड से अंबे चौक, शाह ज़ुबैर रोड होते हुए मुंगेर स्टेशन से शास्त्री चौक व नगर निगम से बेकापुर जुबली वेल चौक से काली ताजिया तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अभियंताओं को दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोणार्क रोड से अंबे चौक, शाह ज़ुबैर रोड होते हुए मुंगेर स्टेशन से शास्त्री चौक तक के सड़क निर्माण कार्य को सितंबर के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिया. साथ ही अन्य सड़कों के निर्माण कार्य को भी तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने ऋषिकुंड को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए चल रहे विकास कार्यों एवं खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने साथ चल रहे पर्यटन शाखा मुंगेर के वरीय उप समाहर्ता तथा कार्यपालक अभियंता पर्यटन विकास निगम भागलपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने ऋषिकुंड के पानी को पटवन के लिए दूसरी और भेजने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करने तथा पटवन के लिए जल के प्राकृतिक स्त्रोत से छेड़ छाड़ नहीं करने तथा निर्माण कार्य के दौरान कुंड के पानी के स्त्रोत को भी बाधित नहीं करने के निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel