27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त डायवर्सन को पार कर रहे लोग

मूसलाधार बारिश के बाद नदी में आई तेज उफान के बाद हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है

हवेली खड़गपुर.

मूसलाधार बारिश के बाद नदी में आई तेज उफान के बाद हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि खड़गपुर-तारापुर के बीच सीधा संपर्क भंग है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही है. डायवर्सन के क्षतिग्रस्त रहने से खड़गपुर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए राजारानी तालाब, कैथी, महकोला समेत टेटियाबंबर प्रखंड के तुलसीपुर, धपरी, ताजपुर समेत इससे जुड़े मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जब डंगरी नदी में उफान कम नहीं होगा और पानी के जलस्तर में कमी नहीं होगी तब तक डायवर्सन नहीं बनाया जा सकता. ऐसे में लोगों को घुमावदार रास्ता का प्रयोग करना होगा. इधर लोग जोखिम के साथ नदी पार कर रहे हैं. पैदल और साइकिल सवार व्यक्ति हो या महिलाएं सभी उफनती नदी के बीच बांस और लोहे और लकड़ी डालकर बनाए गए चचरी जैसे रास्ते के सहारे आवागमन करने को बाध्य हैं. ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है और लोगों की जानें जा सकती है.

गंगटी नदी में आयी उफान से डायवर्सन टूटकर बहा

तारापुर1 इधर पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण बदुआ और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. गंगटी नदी में आए भारी उफान से तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर बना अस्थायी डायवर्सन सोमवार को टूट गया और डायवर्सन पर करीब चार फीट पानी बहने लगा है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. खासकर ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है. स्थानीय किसान वरुण सिंह ने बताया कि धान की रोपनी हो चुकी है. लेकिन खेतों में पानी भर जाने और डायवर्सन टूटने के कारण खेतों तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल से कार्य चल रहा है, फिर भी अभी तक डायवर्सन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. प्रशासन की ओर से अबतक कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया है. ग्रामीणों को मजबूरी में हरपुर, धौरी होते हुए लगभग 15 किलोमीटर घूमकर खड़गपुर जाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel