– हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के डंगरी नदी में टूटे डायवर्सन के बीच दूसरे दिन सड़क संपर्क रहा भंग हवेली खड़गपुर लगातार बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश नदियाें के जलस्तर में वृद्धि हुई है. लेकिन हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के डंगरी नदी पर बना डायवर्सन पानी की तेज धार में बह गया. जिसके कारण गुरुवार को दूसरे दिन सड़क संपर्क भंग रहा और लोग जान जोखिम में डालकर डायवर्सन को पार करते देखे गये. मालूम हो कि खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर डंगरी नदी और महकोला बासा के समीप बुढ़िया नदी पर बना डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह जाने के कारण वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है. तारापुर का जिला मुख्यालय से सीधे संपर्क बंद हो गया है. डायवर्सन की मिट्टी पूरी तरह बहने से केवल ह्यूम पाइप दिख रहा है और लोग टूटे डायवर्सन के बीच जोखिम उठाकर इस पार से उस पार आवाजाही कर रहे हैं. खासकर तारापुर के लोग सुल्तानगंज, असरगंज, मकवा, धपरी मार्ग और हरपुर से धौरी, गौरवडीह, बनहरा मार्ग से जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं खड़गपुर-तारापुर के बीच भी संपर्क बाधित है. इधर कई साइकिल सवार क्षतिग्रस्त डायवर्सन के बीच नदी की धार से एक दूसरे का सहारा लेकर आवागमन करते दिखे. इस दौरान कई युवा और बच्चे अटखेलियां भी करते रहे. इधर आरडब्ल्यूडी से बनाया जा रहा खड़गपुर-तारापुर के बीच सड़क निर्माण कार्य बारिश की वजह से प्रभावित है. दोनों अनुमंडल का सीधा संपर्क भंग है. यही नहीं खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव जिनमें राजारानी तालाब, महकोला, महकोला बासा, कैथी, बरूई समेत कई गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए घुमावदार रास्तों का उपयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है