जमालपुर.
जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर गांधी पुस्तकालय गली संख्या 3 में मंगलवार की रात्रि हुई चोरी मामले में अबतक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है. जबकि सेवानिवृत रेलकर्मी राजेंद्र मंडल के सुनसान घर से लाखों की चोरी के बाद पीड़ित अबतक न्याय की आस में है. बता दें कि 3 जून को चोरी की घटना के दिन सेवानिवृत्ति रेलकर्मी अपनी पत्नी के साथ इलाज करने के लिए बाहर गए थे. मकान की जिम्मेवारी उन्होंने अपनी पुत्री को दी थी. बुधवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा मकान मालिक को फोन कर घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुत्री नीतू पिता के घर पहुंची. वहीं घटना की सूचना मिलने बाद सेवानिवृत्त रेलकर्मी वापस जमालपुर लौटे. मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसमें घर से अज्ञात चोरों द्वारा एक लाख 7 हजार रुपए कैश के साथ सोने, चांदी और हीरे के जेवरात की चोरी की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 112/25 दर्ज किया गया है. पुलिस चोरी की घटना के उद्वेदन में लगी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है