23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार खरीदने को मुंगेर पहुंचे पंजाब के दो तस्कर समेत तीन को पुलिस ने दबोचा

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार की रात शहर के सितारिया चौक स्थित एक होटल में छापेमारी कर पंजाब के दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया

कोतवाली पुलिस ने शहर के एक होटल में की छापेमारी, दो पिस्टल, चार मैगजीन व 14 जिंदा कारतूस बरामद

मुंगेर.

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार की रात शहर के सितारिया चौक स्थित एक होटल में छापेमारी कर पंजाब के दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसकी निशानदेही पर नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ निवासी हथियार आपूर्तिकर्ता मो. आलम को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई में दो पिस्टल, चार मैगजीन व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय हथियार तस्कर शहर के सितारिया चौक स्थित एक होटल में रुका हुआ है. जहां पर हथियार की खरीद-बिक्री होने वाली है. पुलिस ने तत्काल होटल में छापेमारी की और वहां से पंजाब के दो युवक को गिरफ्तार किया. कमरे की तालाशी के क्रम में दो पिस्टल, चार मैगजीन एवं 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर पंजाब के गुमरुदासपुर जिला के शेखवा थाना क्षेत्र के खान प्यारा निवासी सतनाम सिंह का पुत्र मंजोत सिंह व निर्मल सिंह का पुत्र परगट सिंह है. जो मुंगेर से हथियार खरीद कर पंजाब ले जाने की तैयारी में था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ निवासी हथियार आपूर्तिकर्ता मो आलम को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस हथियार व कारतूस उपलब्ध कराने वाला और पंजाब के हथियार तस्करों को मुंगेर के हथियार कारोबारियो से मिलाने वाला टोटो चालक को ढूढ़ रही है. जो इस पूरे प्रकरण में अलग-अलग भूमिका निभाया था. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर पंजाब के दो हथियार तस्कर और मुंगेर के एक हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किया गया. जिसे पंजाब तस्करी कर ले जाने की तैयारी चल रही थी. इस मामले में कई अन्य की भी संलिप्तता सामने आई, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

सोशल मीडिया पर मिली थी जानकारी, मुंगेर में मिलता है आसानी से बढ़िया व सस्ता हथियार

मुंगेर.

कोतवाली थाना पुलिस ने सितारिया चौक स्थित एक होटल से गिरफ्तार पंजाब के तस्करों ने हथियार की पूरी डिलिंग की कहानी जब सुनाया तो पुलिस भी दंग रह गयी. क्योंकि यहां हथियार कारोबारियों ने सिडिंकेट बना रखा है और मार्केर्टिंग के लिए ई-रिक्शा चालक तक को लगा रखा है. सबसे अहम बात यह है कि पंजाब के तस्करों से मुंगेर के हथियार आपूर्तिकर्ता को ऑनलाइन उसके खाते पर पैसा पेमेंट किया. जो इस बात को स्पष्ट करता है कि यहां के हथियार कारोबारी बेखौफ होकर हथियारों की तस्करी कर रहे हैं.

64 हजार में पिस्टल व 12 हजार में खरीदा कारतूस, ऑन लाइन किया पेमेंट

गिरफ्तार पंजाब राज्य के गुमरुदासपुर जिला के शेखवा थाना क्षेत्र के खान प्यारा गांव निवासी सतनाम सिंह का पुत्र मंजोत सिंह एवं निर्मल सिंह का पुत्र परगट सिंह ने बताया कि उसने 32-32 हजार रूपया में दो पिस्टल व चार मैगजीन खरीदा था. जबकि 12 हजार में 14 जिंदा कारतूस की खरीदारी की थी. उसने हथियार आपूर्ति करने वाले के खाते में 64 हजार और कारतूस उपलब्ध कराने वाले को 12 हजार की राशि ऑनलाइन उसके खाते में पैमेंट किया है. उसने बताया कि हथियार रखने का उसे शौक था, लेकिन वहां हथियार का लाइसेंस मिलने में पेंच फंस गया था. जिसके कारण वह मुंगेर से हथियार खरीद कर वहां शौकिया तौर रखने के लिए ले जा रहा था. न तो हथियार यहां से ले जाकर बेचना का मकसद था और न ही उसका कोई दुश्मन था जिसको मारने के लिए यहां से हथियार खरीद कर ले जा रहा था. दोनों ने बताया कि वह खेती-बारी करता है.

टोटो चालक और मोंटी व अन्य को ढूढ रही पुलिस

गिरफ्तार मंजोत व परगट ने बताया कि वह ट्रेन से पटना उतरा था. पटना से उसने कार बुक किया और मुंगेर के सितारिया चौक पर उतरा. जहां पास के ही होटल में उसने एक कमरा किराया पर लिया. उसने बताया कि वह चार-पांच दिनों से यहां टहरा हुआ था. आस-पास के कई लोगों से उसने हथियार खरीदने की मंशा जाहिर किया था. लेकिन कोई व्यक्ति उसे नहीं मिला. इस दौरान वह गंगा स्नान करने लगाया और एक दिन मां चंडिका स्थान में पूजा अर्चना की. कई टोटो पर दोनों ने यात्रा किया. इसी दौरान एक टोटो चालक से उसने हथियार खरीदने की इच्छा जाहिर किया. टोटो चालक ने दोनों को हथियार दिलाने का आश्वासन दिया और मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया. शनिवार को टोटो चालक दोनों को ले जाकर नयारामनगर थाना क्षेत्र के मस्जिद मोड़ निवासी मो. आलम से मिलाया. जिसके बाद मोंटी व आलम ने मिलकर दोनों को हथियार दिलाया. जिसका भुगतान ऑनलाईन खाते पर किया गया. जबकि टोटो चालक को भी मंजोत ने खाते पर तीन हजार रूपया कमीशन दिया. आलम ने दीपक व मंगल नामक युवक से 14 जिंदा कारतूस दिलाया. उसे भी ऑनलाइन पैमेंट किया गया. सभी का मोबाइल नंबर मंजोत के मोबाइल में है. जिसके बाद पुलिस टोटो चालक, मोंटी, दीपक व मंगल को ढूढ़ने में लग गयी है.

विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हथियारों से जुड़ा मुंगेर का वीडियो देखा था तस्कर

गिरफ्तार मंजोत सिंह ने बताया कि उसने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हथियारों से जुड़ा मुंगेर का वीडियो देखा था. जिससे ज्ञात हुआ कि मुंगेर में सस्ते दर पर और बढ़िया किस्म का पिस्टल सहित अन्य हथियार मिलता है. वीडियो देखने के बाद उसे लगा कि वह भी मुंगेर से हथियार खरीद कर लाए और पंजाब से उसने मुंगेर आने के लिए ट्रेन पकड़ लिया. यहां से हथियार लेकर कार रिजर्व कर पटना जाता और वहां से ट्रेन पकड़ कर पंजाब जाता, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel