मुंगेर.
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव में रविवार की रात वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया. जिससे पुलिस को किसी तरह अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. लेकिन इस हमले में पुलिस अधिकारी समेत कई जवान जख्मी हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव निवासी वारंटी चानो मंडल के पुत्र जयराम को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन आरोपी के घर का दरवाजा खुलवाने के दौरान उनके सहयोगियों ने पुलिस पर ईंट, लाठी व डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में पीटीसी सुशील बैठा, मुंशी मंतोष कुमार, सिपाही राजेश कुमार बैठा, अमन कुमार, मनीष कुमार घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर में किया गया. जबकि फरार आरोपी जयराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीटीसी सुशील चौधरी के आवेदन पर अभियुक्त जयराम मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें उसके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, वर्दी फाड़ने एवं सिपाही शशि भूषण प्रसाद से राइफल छीनने का आरोप लगाया गया था. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है