24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुबली वेल पर खुलेगा पुलिस पिकेट, 250 सीसीटीवी कैमरों से होगी शहर की निगहबानी

विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस व मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक, दूर होगी अतिक्रमण की समस्या, सुधरेगी ट्रैफिक-व्यवस्था

मुंगेर.

शहर के बेकापुर जुबली वेल चौक पर पुलिस पिकेट खुलेगा व शहर में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिससे पुूरे शहर की निगहबानी होगी. यह निर्णय सोमवार को पुलिस प्रशासन, नगर निगम और मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त बैठक में ली गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोगित बैठक की अध्यक्षता मुंगेर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार ने की. जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्या गिनायी और डीआइजी ने तत्काल उसके निदान को लेकर ठोस पहल कर दी. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन सहित पुलिस पदाधिकारी व चैंबर के पदाधिकारी मौजूद थे.

दूसर होगी ट्रैफिक समस्या, हटेगा अतिक्रमण

चैंबर पदाधिकारियों ने बैठक में शहर में व्याप्त अतिक्रमण और लचर ट्रैफिक व्यवस्था का मुद्दा उठाया. व्यापारियों ने कहा कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या हो गयी है. जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. शहर में सुगम यातायात की कल्पना करना भी बेकार है. सदर अस्पताल जाने में बीमार मरीज और उसके तीमारदारों को काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण और ट्रैफिक समस्या के कारण शहर में विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होती रहती है. जिस पर डीआइजी ने नगर निगम को जहां शहर से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने को कहा, वहीं ट्रैफिक डीएसपी को सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ करने का निर्देश दिया.

15 अगस्त चालू होगा पुलिस पिकेट, 24 घंटे पुलिसकर्मी की रहेगी तैनाती

स्वर्ण व्यवसायी के प्रतिनिधि ने बैठक में बेकापुर सोनर पट्टी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का मुद्दा उठाते हुए जुबली बेल चौक पर पुलिस पिकेट खोलने की मांग की. जिस पर डीआइजी ने कहा कि जुबली वेल चौक पर पुलिस पिकेट की स्थापना की जायेगी. जिसे 15 अगस्त से चालू कर दिया जायेगा. जहां 24 घंटे पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. इसको लेकर एसपी को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया. वहीं चैंबर प्रतिनिधियों ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय, इस कार्य में चैंबर और व्यापारी अपना सहयोग प्रदान करेंगी. डीआइजी ने बताया कि दो महीने के अंदर शहर में 250 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. जिसका कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय में रहेगा. जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी. बैठक में एसडीपीओ सदर अभिषेक, कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, चैंबर के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, रविशंकर प्रसाद, सचिव संतोष अग्रवाल, प्रवक्ता जयकिशोर संतोष, ऋषभ मिश्रा, संजय जालान, कुमार गौतम, हेमंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

सड़क निर्माण में व्याप्त अनियमितता का चैंबर ने उठाया मुद्दा

मुंगेर.

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रवक्ता जय किशोर संतोष ने निगम आयुक्त से पूरे शहर में इन दिनों रोड निर्माण में बरती जा रही घोर अनियमिता पर ध्यान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सड़क को तोड़ कर नया सड़क का निर्माण किया जाना है. गुणवत्तायुक्त मेटेरियल से सड़क निर्माण किया जाना है. लेकिन आज शहर में किसी भी योजना से सड़क का निर्माण किया जा रहा है उसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. पूराने सड़कों पूरी तरह से तोड़ हटाये बिना सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर विशेष निगरानी की जरूरत है. जिस पर डीआइजी ने आश्वासन दिया कि सड़क बनाने वाली विभाग से समन्वय स्थापित कर इस समस्या का निदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel