22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 697.32 लीटर विदेशी शराब की बरामद, दो स्कॉर्पियो व पिकअप वाहन जब्त

मुंगेर पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदी दो स्कॉर्पियो एवं एक पिकअप वाहन को जब्त किया है.

संग्रामपुर पुलिस की कार्रवाई में पांच शराब तस्कर भी हुए गिरफ्तार

संग्रामपुर/बरियारपुर. मुंगेर पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदी दो स्कॉर्पियो एवं एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. इससे 697.32 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जो झारखंड से तस्करी कर लायी गयी थी. संग्रामपुर पुलिस की कार्रवाई में पांच शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है, जबकि बरियारपुर पुलिस की कार्रवाई में तस्कर स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग निकला.

संग्रामपुर :

शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब की ढुलाई कर रहे हैं. शनिवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक बस स्टैंड के समीप पुलिस ने एक स्कॉर्पियो एवं एक मैजिक वाहन से 52 कार्टून विदेशी शराब बरामद की, जबकि पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी और दोनों वाहनों को भी जब्त किया. संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से दो अलग-अलग वाहनों से शराब की बड़ी खेप संग्रामपुर के रास्ते खपाई जा रही है. इसी सूचना पर संग्रामपुर के आंबेडकर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो बीआर33पीए-1642 और एक मैजिक वाहन बीआर01जीएन-2647 को रोका गया और दोनों वाहनों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में दोनों वाहनों से 52 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसमें 396 बोतल रॉयल स्टैग (375 एमएल) और 624 बोतल इम्पीरियल ब्लू (180 एमएल) के थे. कुल बरामद शराब की मात्रा 463.32 लीटर आंकी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मैजिक वाहन में शराब के कार्टून को पानी के कार्टून के पीछे छिपाकर रखा गया था, जबकि स्कॉर्पियो में बैठे तस्कर शराब की खेप की निगरानी कर रहे थे. इस कार्रवाई में समस्तीपुर जिले के रहने वाले राजेश कुमार, राजा कुमार, निखिल कुमार, अमन कुमार एवं बेगूसराय के पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड के देवघर से शराब लाकर समस्तीपुर ले जा रहा था. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बरियारपुर :

शनिवार को बरियारपुर थाना पुलिस ने मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर एक स्कार्पियो वाहन से 234 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि फोरलेन होकर एक स्कॉर्पियो वाहन से शराब की बड़ी खेप तस्करी कर लाया जा रहा है. कृष्णा नगर गांव के समीप फोरलेन मार्ग पर गहन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान मुंगेर की दिशा में जा रही एक स्कॉर्पियो को छोड़ कर वाहन चालक भाग निकला. जब बीआर 26जी- 6801 नंबर की स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली गयी तो उससे 26 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें 375 एमएल के ब्लंडर प्राइड के 624 बोतल थी. इसमें शराब की कुल मात्रा 234 लीटर थी. शराब की बोतल पर झारखंड सेल लिखा हुआ था. पुलिस भागे तस्कर और वाहन नंबर से मालिक को शिनाख्त करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel