22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ में बाजार दर पर सामग्रियों के मूल्य का होगा निर्धारण

आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज कर दी गयी है.

डीसीएलआर दिलीप कुमार ने बीडीओ, सीओ, एमओ समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ की बैठक

तारापुर. आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज कर दी गयी है. कांवरिया पथ में कांवरियों को चाय-नाश्ता, भोजन, फल, जूस सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को डीसीएलआर दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर के बीडीओ, सीओ, एमओ समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया.

डीसीएलआर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय बाजार का भ्रमण कर वर्तमान बाजार दरों की वास्तविक जानकारी प्राप्त करें. जिससे जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित मूल्यतालिका में सामग्रियों की दरों को अंकित किया जा सके. इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि कांवरियों को भी उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी. वहीं चैंबर अध्यक्ष मनोज सिंह ने दुकानदारों की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि बाजार मूल्य का वस्तुनिष्ठ आकलन करते हुए उसमें यथोचित वृद्धि के साथ ही मेला मूल्य तालिका तैयार की जाए. ताकि दुकानदारों को भी व्यापारिक संतुलन बनाये रखने में कठिनाई न हो. इस पर डीसीएलआर ने आश्वस्त किया कि मूल्य तालिका को अंतिम रूप देने से पूर्व एक और बैठक आयोजित कर सभी पक्षों की सहमति ली जायेगी और उसके बाद खाद्य सामग्री की दर निर्धारित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला अवधि में दुकानदार प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित दरों पर ही कांवरियों को सामग्री उपलब्ध करायेंगे. ऐसे नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

कांवरिया पथ में अबतक कटीली झाड़ियों की नहीं हुई सफाई

असरगंज. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब महज एक सप्ताह शेष रह गया है. प्रशासनिक स्तर पर कांवरिया शिवभक्तों को मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, शौचालय एवं चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर लगातार पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. मुंगेर जिला सीमा के असरगंज प्रखंड में कच्ची कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जबकि सड़क किनारे लगी कटीली झाड़ियां की अबतक सफाई नहीं की गई है. वहीं कच्ची कांवरिया पथ कमरांय मोड़ पर जिला प्रशासन द्वारा सूचना केंद्र, पुलिस शिविर एवं अस्थाई चिकित्सा शिविर के लिए टेंट लगाने का काम चल रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा शौचालय का रंगरोगन एवं झरना लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कनीय अभियंता खुशबू रानी ने बताया कि कांवरिया पथ में चापानल, शौचालय एवं झरना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष अन्य कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel