24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों के साॅफ्ट टारगेट पर है रेलवे कॉलोनी

हाल के दिनों में रेलवे कॉलोनी चोरों के सॉफ्ट टारगेट पर है और लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रे हैं. ऐसे में रेलकर्मी के परिजन काफी चितिंत हैं.

पुलिस रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी के भी मामले का नहीं कर सकी है उद्भेदन

जमालपुर. जमालपुर में प्रमुख रूप से पांच रेलवे काॅलोनियां है, जिसमें रामपुर कॉलोनी, दौलतपुर कॉलोनी, टेंपरेरी हार्ट कॉलोनी, मुंगेर रोड कॉलोनी और लोको कॉलोनी शामिल हैं. इन कॉलोनियों में बड़ी संख्या में रेलकर्मी अपने परिजनों के साथ रहते हैं, लेकिन हाल के दिनों में रेलवे कॉलोनी चोरों के सॉफ्ट टारगेट पर है और लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रे हैं. ऐसे में रेलकर्मी के परिजन काफी चितिंत हैं.

कॉलोनियों में अनाधिकृत रूप से लोगों का है डेरा

बताया गया कि अंग्रेज के शासनकाल में ही इंटेमाम रेल कॉलोनी का निर्माण किया गया था. सभी रेल कॉलोनी की अपनी चाहर दिवारी थी और 24 घंटे रेलवे सुरक्षा बल के जवान की ड्यूटी लगती थी. कई जगह अब भी मचान टाइप का सुरक्षा स्थल अभी भी विद्यमान है, लेकिन समय बदलने के साथ ही रेलवे क्वार्टर की स्थिति बद से बदतर होती चली गयी और वर्तमान परिवेश में रेलवे कॉलोनी पर अनाधिकृत रूप से लोगों का कब्जा है, जिसे मुक्त कराने में रेलवे के पसीने छूट रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि मुख्य कारखाना प्रबंधक, मुंगेर पुलिस, रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारी ईस्ट कॉलोनी में रहते हैं. जहां इक्का-दुक्का रेलवे क्वार्टर को छोड़कर अन्य रेलवे क्वार्टर के आउट हाउस पर अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों ने कब्जा जमा रखा है. इतना ही नहीं रेलवे कॉलोनी में पुलिस की गश्ती भी नहीं होती है. हाल के दिनों में रेलवे कॉलोनी में चोरी की लगातार घटनाएं घटित हुई हैं, जिसके कारण कॉलोनीवासी भयभीत हैं. चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस न तो अपराधी को गिरफ्तार कर पाती है और न ही चोरी की सामग्री की बरामदगी कर पाती है. ऐसे में पुलिसिया लापरवाही साफ उजागर होती है.

केस स्टडी-1 :

दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में पीडी हाई स्कूल के बगल में मृत्युंजय कुमार के रेलवे क्वार्टर में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने तीन मोबाइल फोन और लगभग 32 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली. क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले ही दौलतपुर कॉलोनी में क्वार्टर संख्या 744 डी में चोरों ने मोटर की चोरी कर ली थी.

केस स्टडी-2 :

दो दिन पूर्व 10 जुलाई को रामपुर रेलवे कॉलोनी में ट्रेन गार्ड नंदन कुमार के क्वार्टर संख्या 283 जीएच का ताला तोड़कर वहां से 55 इंच का एलईडी टीवी, 4 मोबाइल फोन और उसकी पत्नी के सोने तथा चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में जमालपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. 10 दिन पूर्व ट्रेन गार्ड गोपाल कुमार के घर से भी दो लैपटॉप सहित कीमती जेवरात की चोरी कर ली गयी थी. हालांकि उन्होंने थाने में आवेदन नहीं दिया.

केस स्टडी-3 :

आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी में 25 जून की रात्रि क्वार्टर की सुरक्षा दीवार फांद कर चोरों ने एक साइकिल की चोरी कर ली. पीड़ित रेलकर्मी उदय कुमार चौधरी ने थाने में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी, परंतु पुलिसिया कार्रवाई नगण्य रही.

केस स्टडी-4 :

पिछले वर्ष 28 नवंबर की रात रेलकर्मी कपिल कुमार के रेलवे क्वार्टर में दो अपराधी चोरी की नियत से प्रवेश कर गया और रेलकर्मी की पत्नी को चाकू का भय दिखाकर उसके गहने उतरवा लिए और गोदरेज में रखे कीमती आभूषण सहित लगभग साढ़े तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.

केस स्टडी-5

: 9 जुलाई 2024 को दौलतपुर रेलवे कॉलोनी क्वार्टर संख्या 540 एबी को सुनसान पाते हुए चोरों ने लगभग पांच लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. क्वार्टर मालकिन यास्मीन बानो ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी. परंतु इस मामले में भी न तो चोर पकड़ा गया और न ही सामान की बरामदगी हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel