22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व सुविधाओं के प्रति रेल प्रशासन सजग नहीं : पप्पू

मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व सुविधाओं के प्रति रेल प्रशासन सजग नहीं

मुंगेर. अमृत कल के अमृत भारत योजना से स्टेशन के बाहरी दीवार तो चमकने लगे है, लेकिन स्टेशन पर यात्रा सुविधा और सुरक्षा के घोर अभाव के बावजूद रेल प्रशासन खामोशी है. जो यात्रियों सुविधा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. उक्त बातें जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने मुंगेर के रेलवे स्टेशन पर बढ़ती आपराधिक गतिविधि एवं यात्री सुविधा के अभाव को लेकर कही. मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष ने इसे लेकर पूर्व रेलवे के आईजी एवं डीआरएम को पत्र लिख स्टेशन पर सुविधा और सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ अमृत भारत योजना में विकास के नाम पर लूट और कमीशन का खेल जारी है. वहीं दूसरी तरफ मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही कई सवालों को जन्म दे रही है. उन्होंने कहा की मुंगेर रेलवे स्टेशन पर गुड्स गार्ड से छिनतई, आरपीएफ जमालपुर के हाजत से अपराधी का फरार होना, ऐसे कई घटना है. जो रेलवे प्रशासन और आरपीएफ की कार्यशैली की कलई खोलने के लिए पर्याप्त है. वहीं दूसरी तरफ मुंगेर स्टेशन अपने निर्माण के बाद से रोशनी की पर्याप्त कमी, पेयजल और कैंटीन जैसे कई सुविधाओं की दंश झेल रही है, लेकिन रेल प्रशासन लगातार यात्री सुविधा का दम भरती हैं. जो पूर्णता नदारत है. अगर रेलवे अधिकारियों की लाल फीताशाही बंद नहीं होती है और मुंगेर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता है तो संघर्ष मोर्चा आंदोलन बाध्य होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel