मुंगेर. जिला पेंशनर कार्यालय में रविवार को समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों के 10 सूत्री मांग को लेकर बैठक हुयी. जिसकी अध्यक्षता बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के प्रमंडलीय सचिव प्रवीण कुमार ने की. इस दौरान 3 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं 9 अगस्त को होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिये कार्यकारी समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से रामानंद शर्मा को अध्यक्ष, अमरनाथ कुमार को सचिव, सुमन सौरभ को कोषाध्यक्ष, अक्षय कुमार को संयुक्त सचिव, महिला प्रकोष्ठ के लिए नीतू कुमारी को अध्यक्ष, सन्नी को उपाध्यक्ष नामित किया गया है. मौके पर बालेश्वर प्रसाद यादव, हेमंत कुमार सिंह, संजय कुमार पांडे, राजीव कुमार, पंकज कुमार, रामानंद शर्मा, दुर्गेश कुमार, अक्षय कुमार, मो रिजवान रहमान, विकास कुमार, सुधीर कुमार पांडे, प्रेम रंजन, अमरनाथ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है