सूचना पर कोतवाली पुलिस निगम कार्यालय व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का पहुंचकर की सीसीटीवी फुटेज की जांच
मुंगेर. नगर निगम कार्यालय परिसर से सोमवार को उचक्कों ने सफाईकर्मी मनोज मल्लिक का दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया. रुपये से भरा थैला साइकिल के हैंडल में टंगा हुआ था. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस की टीम पीड़ित के साथ घटनास्थल और बैंक दोनों जगह जाकर मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अड़गरा रोड निवासी मनोज मल्लिक नगर निगम मुंगेर में सफाईकर्मी पद पर तैनात है. वर्तमान में वह वार्ड नंबर-18 में वार्ड जमादार के पद पर है. सोमवार को उसने नगर भवन के समीप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से अपने खाते से दो लाख रुपये की निकासी की. उसने रुपये को एक थैला में रखा और उसे साइकिल के हैंडल में टांग कर निगम कार्यालय पहुंचा. उसने निगम कार्यालय परिसर में साइकिल खड़ा की और बायोमेट्रिक हाजरी लगाने सफाई शाखा चला गया. इसी बीच उचक्कों ने साइकिल के हैंडल से रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया. हाजरी बना कर जब वह लौटा तो साइकिल के हैंडल में रुपयों से भरा थैला गायब था. जिसके बाद वह बदहवास हो गया. कुछ देर बाद उसने अपने सहकर्मी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात उचक्कों के खिलाफ कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है.बेटी की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए लिया था ऋण
मुंगेर :
मनोज ने बेटी की शादी में किसी से दो लाख रुपये कर्ज लिया था. जिसे चुकाने के लिए उसने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लिया था. जब ऋण की राशि उसके खाते पर आयी तो उसने सोमवार को उसकी निकासी बैंक से की. कर्जदाता को पैसा देने से पहले हाजरी लगाने के जिए नगर निगम कार्यालय पहुंच गया. जहां से दो लाख रुपये का थैला उचक्का लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है